पांच अध्यापक संगठन हुए एकजुट, जिला इकाई का गठन

जागरण संवाददाता संगरूर डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का राज्य स्तरीय कन्वेंशन लहरा भवन में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:04 PM (IST)
पांच अध्यापक संगठन हुए एकजुट, जिला इकाई का गठन
पांच अध्यापक संगठन हुए एकजुट, जिला इकाई का गठन

जागरण संवाददाता, संगरूर :

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का राज्य स्तरीय कन्वेंशन लहरा भवन में करवाया गया। इस मौके पर एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन, 5178 मास्टर काडर यूनियन, 6060 अध्यापक यूनियन व 3582 अध्यापक यूनियन की प्रांतीय इकाई के गठन के बाद जिला स्तरीय इकाईयों का गठन किया गया। इसके तहत पांच संगठनों की एकजुटता से डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की संगरूर इकाई का भी पुनर्गठन किया गया। नई चुनी हुई जिला कमेटी में निर्भय सिंह खाई को जिला प्रधान, विक्रमजीत मालेरकोटला को सीनियर उपप्रधान, अमन विशिष्ट को सचिव, गौरवजीत सिंह, गुरजंट मूनक व सुखविदर सुख को उपप्रधान, कर्मजीत नदामपुर को प्रेस सचिव, कमल घोड़ेनब, सुखवीर खनौरी, गुरदीप चीमा, दीना नाथ, चरणजीत सिंह, शिवाली, हरप्रीत कौर हमीमगढ़ को जिला कमेटी सदस्य चुना गया। संगठन के राज्य प्रधान दविदर सिंह पूनीया, सीनियर उपप्रधान विक्रमदेव सिंह, उप प्रधान रघवीर सिंह भवानीगढ़ व राज्य नेताओं हरदीप टोडरपुर, दलजीत सिंह, गुरप्यार सिंह ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार के छात्र, अध्यापक व शिक्षा विरोधी फैसलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विशाल अध्यापक लहर की जरूरत है। संगठन के नए चुने गए जिला प्रधान निर्भय सिंह ने एलान किया कि संगठनों ने 18 नवंबर को शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के कार्याल्य समक्ष दिए जा रहे धरने में संगरूर जिले से बड़ी संख्या में अध्यापक शामिल होंगे। इस मौके पूर्व मुलाजिम स्वर्णजीत सिंह ने भी शिरकत की।

chat bot
आपका साथी