जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी साइकिलें

संगरूर पांच जरूरमंद बच्चों को साइकिल बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:24 AM (IST)
जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी साइकिलें
जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी साइकिलें

जागरण संवाददाता, संगरूर : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैहलां द्वारा प्रिंसिपल ईकदीश कौर की अगुवाई में स्कूल की छात्राओं को सहायता करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर पांच जरूरतमंद बच्चों को साइकिलें भेंट की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज कुमार बांसल रामा मंडी वालों ने शिरकत की। समागम को संबोधित करते हुए राज कुमार बांसल ने कहा कि हमें सदा ही अपनी कमाई से दसवंद जरूरतमंदों की सहायता के लिए निकालना चाहिए। इससे भगवान भी खुश रहते हैं व लोक भलाई भी होती रहती है। राज कुमार बांसल द्वारा जरूरतमंद छात्रों को साइकिल भेंट करने पर स्कूल के समूह स्टाफ द्वारा उनका तहेदिल से धन्यवाद किया गया।

इस मौके पर अध्यापक परमिदर लोंगोवाल, राकेश कुमार, गुरदीप सिंह, जसपाल कौर, परमजीत कौर, राजिदर सिंह, सुखविदर कौर, श्वेता अग्रवाल, अंजु, वीना रानी, वनीती शर्मा, हरदेव कौर, हरविदर सिंह, राकेश कुमार सहित स्कूल का समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी