संगरूर में कोरोना से पांच मरीजों की मौत, 14 नए केस

जिला संगरूर में मंगलवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:05 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:05 AM (IST)
संगरूर में कोरोना से पांच मरीजों की मौत, 14 नए केस
संगरूर में कोरोना से पांच मरीजों की मौत, 14 नए केस

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में मंगलवार को 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। जिले में कुल मरीजों की गिनती 15352 हो गई है, जबकि 110 मरीजों के तंदुरुस्त होने के बाद स्वस्थ होने वालों की गिनती 14177 तक पहुंच गई है। अब 345 ही एक्टिव केस बाकी रहे गए हैं, जिसमें से एक मरीज की हालत गंभीर है। मंगलवार को संगरूर व शेरपुर में दो, मालेरकोटला, धूरी, सुनाम, लोंगोवाल, कोहरियां, फतेहगढ़ पंजगराईयां में एक-एक, अमरगढ़ में चार नए कोरोना मरीज पाए गए। अब संगरूर में 43, मालेरोकटला में 17, धूरी में दस, सुनाम में 26, कोहरियां में 39, भवानीगढ़ में 18, लोंगोवाल में 49, अमरगढ़ में 19, मूनक में 45, शेरपुर में 45, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 31, अहमदगढ़ में तीन समेत कुल 345 एक्टिव केस हैं। आज भवानीगढ में 60 वर्षीय महिला, अमरगढ़ में 58 पुरुष, मूनक में 60 वर्षीय, कोहरियां में 40 वर्षीय, शेरपुर में 55 वर्षीय पुरुष समेत पांच मरीजों की मौत हो गई। मिशन फतेह के तहत जिला संगरूर से मंगलवार को 110 मरीज कोरोना मुक्त हुए। डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि सफल इलाज के बाद 52 मरीज होमआइसेलेशन व 58 मरीज संस्थागत से कोविड को हराकर ठीक हुए हैं।

-------------------

जिला बरनाला में कोरोना के 14 नए संक्रमित जागरण संवाददाता, बरनाला

जिला बरनाला में मंगलवार को कोरोना के 14 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 223 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल अस्पताल बरनाला के सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख व एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने बताया कि पंजाब सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों की लोगों द्वारा पालना करने के चलते अब कोरोना के केसों में गिरावट आने लगी है।

मंगलवार को ब्लाक बरनाला में तीन, ब्लाक तपा में चार, ब्लाक धनौला में पांच व महलकलां में दो नए मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी