पांच मरीजों की मौत, 17 नए कोरोना केस मिले

जिला संगरूर में जून के 20 दिन में 833 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:50 PM (IST)
पांच मरीजों की मौत, 17 नए कोरोना केस मिले
पांच मरीजों की मौत, 17 नए कोरोना केस मिले

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में जून के 20 दिन में 833 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। 1726 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। रविवार को जिले में 17 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं, जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। जिले में कोरोना के नए मरीजों का ग्राफ बेशक कम हुआ है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की दर ज्यों की त्यों है। इस कारण जिले में कोरोना से मरने वालों की गिनती 844 तक पहुंच गई है। पिछले चार दिन से कोरोना मुक्त चल रहा ब्लाक अहमदगढ़ में रविवार को एक नया कोरोना मरीज पाया गया है। अब संगरूर जिले में एक्टिव केसों की गिनती 233 ही रह गई है, जिसमें से तीन मरीजों की हालत गंभीर है व दो मरीज वेंटीलेटर पर हैं। अब तक कुल 15467 में से 14390 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है।

रविवार को 28 व्यक्ति कोरोना मुक्त हुए। रविवार को संगरूर, मालेरकोटला, धूरी, भवानीगढ़, लोंगोवाल, फतेहगढ़ पंजगराईयां, अहमदगढ़ में एक-एक, अमरगढ़ में दो, मूनक व शेरपुर में चार-चार नए केस आए हैं। ब्लाक संगरूर में 36, मालेरकोटला में 11, धूरी में 14, सुनाम में आठ, कोहरियां में 38, भवानीगढ़ में 15, लोंगोवाल में 25, अमरगढ़ में 20, मूनक में 19, शेरपुर में 32, फतेहगढ़ पंजगराईया में 14, अहमदगढ़ में एक समेत 233 एक्टिव केस बाकी रह गए हैं।

------------------

पांच मरीजों की कोरोना से मौत:-

जिला संगरूर के ब्लाक संगरूर में 70 वर्षीय महिला, लोंगोवाल के 75 वर्षीय पुरुष, शेरपुर की 65 वर्षीय पुरुष, मालेरकोटला की 56 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल, फतेहगढ़ पंजगराईयां ब्लाक के 66 वर्षीय पुरुष की फोर्टिस अस्पताल लोंगोवाल में कोरोना से मौत हो गई। जिले में सबसे अधिक मरीजों की मौत संगरूर ब्लाक 124, ब्लाक लोंगोवाल में 120 हुई है, जबकि मालेरकोटला में 68, धूरी में 46, सुनाम में 71, कोहरियां में 81, भवानीगढ़ में 65, अमरगढ़ में 49, मूनक में 88, शेरपुर में 69, फतेहगढ़ पंजगराईयां में 47, अहमदगढ़ में 16 मौतें हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी