करियाने की दुकान में लगी आग, सारा सामान राख

बलियाल लिक रोड समक्ष नेशनल हाईवे पर स्थित सोमवार रात्रि एक करियाने की दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:27 PM (IST)
करियाने की दुकान में लगी आग, सारा सामान राख
करियाने की दुकान में लगी आग, सारा सामान राख

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : बलियाल लिक रोड समक्ष नेशनल हाईवे पर स्थित सोमवार रात्रि एक करियाने की दुकान में आग लगने से सामान जलकर खाक हो गया। एसडी करियाना स्टोर के मालिक डिप्टी चंद गर्ग व उसके भाई सुरिदर गर्ग भोला ने बताया कि सोमवार को रात साढ़े दस बजे रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह आकर देखा तो दुकान का शटर व ताले काफी गर्म थे। अंदर से हलका धुआं निकल रहा था व जलने की बदबू आ रही थी। जब शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर आग लगी हुई थी। सबकुछ जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से दुकान में पड़ा काउंटर, पांच हजार रुपये नकदी, छत वाला पंखा, कुर्सियां, जरूरी कागजात व फर्नीचर जलकर राख हो गया। उसका काफी नुकसान हो गया है। आग इतनी भयंकर थी कि दीवारों का पलस्तर व प्लाई वगैरह भी बुरी तरह से झुलस गए। व्यापार मंडल भवानीगढ़ के प्रधान हनी कांसल ने पीड़ितों से दुख व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से आर्थिक सहायता के लिए मुआवजे की मांग की।

chat bot
आपका साथी