सात फरवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

बरनाला भारत के चुनाव कमिशन द्वारा वोटर की स्पेशल सरसरी सुधाई-2020 का काम संबंधी जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:33 PM (IST)
सात फरवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन
सात फरवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

जागरण संवाददाता, बरनाला : जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 30 नवंबर तक पूरी होगी। उन्होंने बताया कि वोटर सूचियों की प्राथमिक प्रकाशन 16 दिसंबर 2019 को करवाई जाएगी व फोटो वोटर सूचियों की सुधार संबंधी मतदाताओं से दावे व एतराज 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि दावे व एतराजों का निपटारा 27 जनवरी 2020 तक किया जाएगा तथा सात फरवरी को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

वोटर सत्यापन कार्यक्रम संबंधी डीसी ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम के तहत हर वोटर अपनी वोट के साथ संबंधित विवरण सूची में आनलाइन जांच कर सकता है। उन्होंने बताया कि वोटर अपनी व अपने परिवार की वेरीफिकेशन अपने स्मार्ट फोन पर वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकता है। इसके अलावा यह वेरीफिकेशन एनवीएसपी डाट इन पोर्टल या सीएससी सेंटर के द्वारा भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि दिव्यांग वोटर हेल्प लाइन 1950 पर फोन करके भी अपनी वेरीफिकेशन करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वोटर द्वारा वेरीफिकेशन के दौरान जो दस्तावेज अपलोड किया जाएगा, उसकी तस्दीक बूथ स्तर अफसर घर-घर जाकर भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिन वोटरों द्वारा अपनी वोट की वेरीफिकेशन खुद नहीं की जाएगी, उन्होंने वोटरों की वेरीफिकेशन का काम संबंधित बूथ स्तर अफसर द्वारा डोर टू डोर वेरीफिकेशन के दौरान उनसे किसी भी प्रमाणित दस्तावेज की मांग करके की जाएगी। इन दस्तावेजों में ड्राइविग लायसेंस, पासपोर्ट, वोटर फोटो कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस शिनाख्ती कार्ड या चुनाव कमिशन द्वारा प्रदान किया गया कार्ड आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी