पांचवा निश्शुल्क कोविड वैक्सीनेशन, पौधारोपण एवं शुगर चेकअप कैंप 15 को

श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा पांचवां निश्शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन पौधारोपण एवं शुगर चेकअप कैंप कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल संगरूर में 15 मई को लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:54 PM (IST)
पांचवा निश्शुल्क कोविड वैक्सीनेशन, पौधारोपण एवं शुगर चेकअप कैंप 15 को
पांचवा निश्शुल्क कोविड वैक्सीनेशन, पौधारोपण एवं शुगर चेकअप कैंप 15 को

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : श्री हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति द्वारा पांचवां निश्शुल्क कोविड-19 वैक्सीनेशन, पौधारोपण एवं शुगर चेकअप कैंप, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल संगरूर में 15 मई को लगाया जाएगा। इसमें मनजीत कौर (पीसीएस) एसडीएम सुनाम, कुलदीप सिंह तहसीलदार सुनाम, डा. संजय कामरा एसएमओ सुनाम, डा. मुनीश गुप्ता मेडिकल आफिसर सुनाम का विशेष सहयोग रहेगा। संस्था के चेयरमैन अमित कौशल व अध्यक्ष राजीव मक्खन ने बताया कि हरिदास निकुंज बिहारी सेवा समिति संस्था सहित जिला संगरूर इंडस्ट्रीयल चैंबर के अध्यक्ष घनश्याम कांसल, सिटी जिमखाना क्लब के अध्यक्ष रोहित सीए, अरोड़वंश खत्री सभा सुनाम के अध्यक्ष मास्टर सुरिदरपाल, इनरव्हील क्लब सुनाम की अध्यक्ष प्रमिला गर्ग, शिव आर्या चेयरमैन, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल संगरूर, गामा लैबोरेटरी सुनाम का विशेष योगदान है। यह संस्थाएं अब तक मिलकर शहर में 700 के करीब वैक्सीनेशन, 300 के करीब शुगर चेकअप व 200 के करीब पौधारोपण कर चुकी हैं। प्रोजेक्ट के चेयरमैन आरएन कांसल, रजनीश संजु, मुनीश गुप्ता, मुकेश नागपाल, करण बबला, गोपाल सिगला, अशोक कांसल, नवीन गर्ग, प्रदीप गर्ग, खुशदीप भगरीया, गुरप्रीत सन्नी, अशोक वर्मा, भारत भूषण, डा. मनोज, करण बांसल कन्नु, पुनीत गोयल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी