फील्ड व वर्कशाप वर्कर लगाएंगे कंपनी के खिलाफ धरना

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन इर्काइ संगरूर की बैठक रजिदर सिंह अर्कोइ की प्रधानगी में डीसी कांप्लेक्स के वाटर वर्कस में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:45 PM (IST)
फील्ड व वर्कशाप वर्कर लगाएंगे कंपनी के खिलाफ धरना
फील्ड व वर्कशाप वर्कर लगाएंगे कंपनी के खिलाफ धरना

संवाद सहयोगी, संगरूर

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन इर्काइ संगरूर की बैठक रजिदर सिंह अर्कोइ की प्रधानगी में डीसी कांप्लेक्स के वाटर वर्कस में हुई। इसमें सीवरेज बोर्ड संगरूर के तहत काम करती शाहपुरजीप्लोंजी कंपनी के प्रति रोष व्यक्त करते संगठन के महासचिव हरदीप कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा फील्ड में काम करते आउट सोर्सिंग वर्करों का पंद्रह महीने कार् इपीएफ जमा नहीं करवाया गया। नियों मुताबिक वर्करों की भर्ती नहीं की जा रही, कम वर्करों से अधिक काम लिया जा रहा है, वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा, जिससे समूह फील्ड वर्करों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी की मनमानी सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी की वजह से चल रही हैं। ऐसे में संगठन ने फैसला किया कि आज 5 मार्च को सीवरेज बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर संगरूर के कार्यालय समक्ष रोष धरना दिया जाएगा। बैठक में जिला प्रधान चमकौर सिंह, गुरजंट सिंह, हरपाल सिंह, दिनेश पुरी, सतवीर सिंह, सुरजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी