भूपिदरा ग्लोबल स्कूल में मनाया दशहरे का त्योहार

भूपिदरा ग्लोबल स्कूल मालेरकोटला में दशहरा संबंधी प्रोग्राम आयोजित करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:41 PM (IST)
भूपिदरा ग्लोबल स्कूल में मनाया दशहरे का त्योहार
भूपिदरा ग्लोबल स्कूल में मनाया दशहरे का त्योहार

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

भूपिदरा ग्लोबल स्कूल मालेरकोटला में दशहरा संबंधी प्रोग्राम आयोजित करवाया गया। इसमें बच्चों ने स्पेशल असेंबली आयोजित की व दशहरे के पुरातन इतिहास से संबंधित लेख, कविताएं, गीत आदि पेश किए गए। बच्चों से फैंसी ड्रेस गतिविधि करवाई गई। छोटे-छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता, लव-कुश, रावण बनकर स्कूल पहुंचे।

कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों से मुकुट निर्माण गतिविधि करवाई गई। इसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर मुकुट तैयार किए। कक्षा चौथी व पांचवी के बच्चों से रावण मुखौटा गतिविधि करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बहुत ही आकर्षित रावण के मुखौटे तैयार किए। साथ ही डायरेक्टर लखबीर कौर ढींडसा व उप-प्रिसिपल सतबीर कौर साही द्वारा स्टूडेंट काउंसिल में चुने गए विद्यार्थियों के नाम व बोर्ड डेकोरेशन में अव्वल आई कक्षाओं के नाम भी घोषित किए गए। स्टूडेंट काउंसिल में चुने गए विद्यार्थियों व अव्वल आई कक्षाओं को सम्मानित भी किया गया। अध्यापकों व बच्चों द्वारा मिलकर एक बड़ा-सा रावण का पुतला भी तैयार किया गया। इस पुतले को बिना पटाखों की सहायता के जलाया गया। बच्चों ने अपने अंदर की बुरी आदतों को कागज पर लिखकर रावण के पुतले के साथ जलाया व अपनी उस बुरी आदत को हमेशा के लिए छोड़ने का प्रण लिया। डायरेक्टर ने बच्चों को दशहरा व दीवाली प्रदूषण रहित मनाने के लिए प्रेरित किया व उन्हें दशहरे की शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी