स्वतंत्रता संग्रामी के बेटे ने परिवार सहित डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया

संगरूर जिला प्रबंधकीय परिसर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्रामी उत्तराधिकार ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:12 AM (IST)
स्वतंत्रता संग्रामी के बेटे ने परिवार सहित डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया
स्वतंत्रता संग्रामी के बेटे ने परिवार सहित डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला प्रबंधकीय परिसर में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्रामी उत्तराधिकारी संगठन से संबंधित व संगरूर के स्वतंत्रता संग्रामी कामरेड जगदीश चंद्र के बेटे बलराज बाजी ने परिवार सहित उनकी दुकान की सांझी दीवार पर कब्जा करने के विरोध में डीसी कार्याल्य समक्ष धरना दिया। बलराज बाजी ने कहा कि सिविल अस्पताल के सामने दुकान व रिहायश समक्ष एक पड़ोसी ने गलत दस्तावेज तैयार करवाकर उनकी दुकान की सांझी दीवार पर कब्जा कर लिया है। इसके अलावा उसने सरकारी जमीन जो नगर कौंसिल की मलकीयत है उसे भी रजिस्ट्ररी अपने नाम करवा ली है। परिवार ने आरोप लगाया कि एक तरफ नगर कौंसिल नाजायज कब्जों को हटवा रहा है। दूसरी तरफ सरकारी जमीन की नाजायज रजिस्ट्ररी हो रही है। इस मौके डीसी रामवीर ने परिवार की बात सुनकर कारवाई के लिए एसडीएम को तुरंत आदेश दिए। बलराज बाजी ने प्रशासन से मांग की कि संबंधित रजिस्ट्री की दोबारा जांच कर आरोपी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके विजय कुमार, विजय लक्ष्मी, ओपी अरोड़ा, अविषेक ओबराय, मनप्रीत कौर, निरंजन सिंह, अनुराग ओबराय, राम सिंह, सुदर्शन भाटिया, संजीव जैदका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी