मंडी में किसानों को नहीं पेश आने दी जाएगी परेशानी: गोल्डी

स्थानीय अनाज मंडी में हलका विधायक दलवीर सिंह गोल्डी एसडीएम धूरी लतीफ अहमद व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुनीश गर्ग द्वारा सांझे तौर पर गेहूं की खरीद शुरू करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:57 PM (IST)
मंडी में किसानों को नहीं पेश आने दी जाएगी परेशानी: गोल्डी
मंडी में किसानों को नहीं पेश आने दी जाएगी परेशानी: गोल्डी

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

स्थानीय अनाज मंडी में हलका विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, एसडीएम धूरी लतीफ अहमद व मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुनीश गर्ग द्वारा सांझे तौर पर गेहूं की खरीद शुरू करवाई गई। गोल्डी ने कहा कि मंडियों में खरीद के पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। किसानों को किसी प्रकार की कोई कमी व परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब सरकार द्वारा मंडी प्रबंधन को लेकर उच्च अधिकारियों से लगातार राबता कायम किया हुआ है। मार्केट कमेटी चेयरमैन मुनीश गर्ग ने किसानों से अपील की कि वह सूखी फसल ही मंडी में लेकर आएं। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान जगतार सिंह समरा ने कहा कि यदि किसी क्षेत्रीय किसान को किसी प्रकार की मंडी में परेशानी पेश आती है तो उनसे सीधा संपर्क कर सकता है। मदन लाल, खरैती लाल, प्रेम बांसल, बलविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी