किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 26 को दिल्ली रवाना होंगे किसान

भाकियू एकता सिद्धूपुर की बैठक गुरुद्वारा नानकियाना साहिब संगरूर में पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाला की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 06:17 PM (IST)
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 26 को दिल्ली रवाना होंगे किसान
किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए 26 को दिल्ली रवाना होंगे किसान

जागरण संवाददाता, संगरूर

भाकियू एकता सिद्धूपुर की बैठक गुरुद्वारा नानकियाना साहिब संगरूर में पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाला की अगुवाई में हुई। बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पहले किसान संघर्ष में जान गंवाने वाले किसानों व नौजवानों को दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। राज्य महासचिव काका सिंह व राज्य सीनियर उप प्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि किसान एक वर्ष से केंद्र सरकार के खेती कानून रद करवाने के लिए दिन रात दिल्ली की सरहदों पर डटा हुआ है। अब तक बड़ी संख्या में किसान आंदोलन की भेंट चढ़ चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी आंखें व कान मूंदकर बैठी तमाशा देख रही है। अब आगे बैठक करने के लिए कोई न्योता नहीं दिया जा रहा। फैसला किया गया कि संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा तय प्रोग्राम के मुताबिक 26 नवंबर को एक वर्ष पूरा होने पर पंजाब से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर पहुंचेंगे। 29 नवंबर को शुरू होने जा रहे संसद भवन के समक्ष किसान नेता काफिले लेकर रोष जाहिर करेंगे। बैठक में प्रोग्राम की तैयारी को लेकर गांव में बैठक और झंडा मार्च करने का फैसला किया गया। रेशम सिंह, बोहड़ सिंह, रण सिंह चट्ठा संगरूर, गुरविदर सिंह, सुखदेव सिंह मोगा, मलकीत सिंह मानसा, जसपाल सिंह बरनाला, नछतर सिंह बरनाला, सुखबीर सिंह फाजिल्का आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी