31 को डीसी दफ्तर के सामने धरना देंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा 7 किसान संगठनों के सहयोग से किसानों की मांगों को लेकर 31 मई को डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर समक्ष धरना दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:36 PM (IST)
31 को डीसी दफ्तर के सामने धरना देंगे किसान
31 को डीसी दफ्तर के सामने धरना देंगे किसान

जेएनएन, दिड़बा, संगरूर : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा 7 किसान संगठनों के सहयोग से किसानों की मांगों को लेकर 31 मई को डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर समक्ष धरना दिया जाएगा। ब्लॉक दिड़बा के प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुआई में बाबा बैरसीआणा गुरुद्वारा साहिब में हुई बैठक में किसान नेताओं ने कहा कि ब्लॉक दिड़बा से किसान धरने में शामिल होने के लिए बड़ी गिनती में पहुंच रहे हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार चुनावों के समय लोगों से किए वादे भूल गई है। किसानों के कर्जे माफ होने की बजाए अधिक रहे हैं। किसानों व मजदूरों की आत्महत्याओं में दिन प्रतिदिन बढ़ावा हो रहा है। जब किसानों को राहत देने की बात आती है तो खजाना खाली कहकर टालमटोल की जाती है कितु मंत्रियों के वेतन बढ़ावे में कोई मुश्किल पेश नहीं आती। इस मौके बलदेव सिंह उभिया, बलवीर सिंह, गुरमेल सिंह, हरबंस सिंह, रूप सिंह, केवल सिंह, मलकीत सिंह, मांगा सिंह, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी