पराली न जलाने वाले किसानों को किया सम्मानित

बिना पराली जलाए गेहूं बोले वाले किसानों को किया गया सम्मानित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:05 PM (IST)
पराली न जलाने वाले किसानों को किया सम्मानित
पराली न जलाने वाले किसानों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) :

एसडीएम कार्यालय मालेरकोटला में खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग मालेरकोटला व अहमदगढ़ के सहयोग से करवाए गए समागम में धान की पराली को आग न लगाने वाले मालेरकोटला व अहमदगढ़ सब डिवीजन के 14 किसानों को एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि डीसी संगरूर रामवीर के नेतृत्व में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु शुरू की गई मुहिम में मालेरकोटला सब डिवीजन के दस व अहमदगढ़ के चार किसान शामिल हैं। उन्होंने अपने खेत में कभी पराली को आग नहीं लगाई है।

खेतीबाड़ी अफसर मालेरकोटला हरिपाल सिंह ने किसानों का स्वागत किया व आगे भी पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके खेतीबाड़ी अफसर हरीपाल सिंह, जैसमीन सिद्धू, खेतीबाड़ी विकास अफसर मालेरकोटला, कुलदीप कौर खेतीबाड़ी विकास अफसर मालेरकोटला, इंद्रदीप कौर एएसआइ, मोहम्मद जमील बीटीएम व रमनदीप सिंह एटीएम उपस्थित थे। ये किसान किए गए सम्मानित

जसवीर सिंह गांव संगाली, परमिदरपाल सिंह दयालपुर छन्ना, हरविदर सिंह हैदरनगर, रणधीर सिंह बागड़ियां, जसवंत सिंह बागड़ियां, निर्मल सिंह संगाला, करनैल सिंह बागड़ीयां, नरिदर सिंह मनवीं, मनजीत सिंह भैणी खुर्द, करणवीर सिंह दौलतपुर, राजिदर सिंह भोगीवाल, करनैल सिंह भोगीवाल, जगदेव सिंह अजीमाबाद, गुरजीत सिंह कुप कलां को सम्मानित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो कसान पराली जलाए बिना गेहूं की बिजाई कर रहे हैं उन्हें प्रशासन की ओर से कई तरह की सुविधा मुहैया करवाई जा रहे है, इस मौके पर अन्य किसानों को उनसे सीख लेते हुए पराली व नाड़ को बिला जलाई अगली फसल बीजने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे उत्पादन अधिक होने के साथ-साथ लागत भी कम आती है।

chat bot
आपका साथी