जेडपीएससी 10 सितंबर को मोती महल घेरेगी

संवाद सूत्र शेरपुर (संगरूर) जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी क्षेत्र शेरपुर के विभिन्न गांवों की यूनियनें करेंगी घेराव।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:07 PM (IST)
जेडपीएससी 10 सितंबर को मोती महल घेरेगी
जेडपीएससी 10 सितंबर को मोती महल घेरेगी

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) : जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी क्षेत्र शेरपुर के विभिन्न गांवों की विशेष बैठक जसवंत सिंह खेड़ी की प्रधानगी में हुई। बैठक में शामिल दलित महिलाओं ने माइक्रो फाइनांस कंपनियों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पटियाला स्थित मोती महल का 10 सितंबर को घेराव करने का एलान किया। वित्त सचिव बिक्कर सिंह हथोआ व एडवोकेट जसवीर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों की अरबों रुपये की राशि माफ कर दी है, लेकिन महामारी दौरान कामकार गवा चुके गांव के दलित वर्ग को कर्ज माफ करने की मांग करने पर पर्चे दर्ज किए जा रहे है। गांव घराचों का दलित भाईचारा पिछले तीन महीने से जमीन में पहरा दे रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा उनका हल नहीं किया जा रहा। इससे गांव में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए कर्जमाफी को लेकर दलित महिलाएं 10 सितंबर को मोती महल का घेराव करेंगी। इस मौके गुरदीप सिंह, चमकौर सिंह, परमजीत सिंह, सिमरन कौर, कर्मजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी