किसानों ने आरएसएस के कार्यक्रम के विरोध में निकाला मार्च

जागरण संवाददाता संगरूर भाजपा व आरएसएस ने शनिवार को किए जाने वाले कार्यक्रम के विरोध मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:39 PM (IST)
किसानों ने आरएसएस के कार्यक्रम के विरोध में निकाला मार्च
किसानों ने आरएसएस के कार्यक्रम के विरोध में निकाला मार्च

जागरण संवाददाता, संगरूर : भाजपा व आरएसएस ने शनिवार को किए जाने वाले कार्यक्रम के विरोध में किसान संगठनों ने भाजपा व आरएसएस के खिलाफ शहर में रोष मार्च निकालकर नारेबाजी की। स्थानीय रेलवे स्टेशन से आरंभ हुआ किसानों का विशाल काफिला केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चलकर बरनाला कैचीयां, बड़ा चौक, सुनामी गेट से रोष मार्च निकाला तथा भाजपा व आरएसएस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस प्रशासन को भी जमकर कोसा। मार्च का नेतृत्व कर रहे किरती किसान यूनियन के यूथ विग के प्रांतीय कनवीनर भूपिदर सिंह लोंगोवाल, भाकियू सिद्घूपुर के जिला प्रधान सुरजीत सिंह फतेहगढ़ भादसों, भाकियू डकौंदा के राज्य उप प्रधान गुरमीत सिंह भट्टीवाल, पंजाब किसान यूनियन के प्रांतीय सचिव बलवीर सिंह जलूर, कुल हिंद किसान फेडरेशन के नेता किरणजीत सिंह, कुल हिद किसान सभा पंजाब के राज्य सचिव मेजर सिंह पुन्नावाल, जम्हूरी किसान सभा के राज्य नेता उधम सिंह, भाकियू कादियां के जिला उपप्रधान वरिदपाल सिंह व किसान नेता जरनैल सिंह ने कहा कि जहां मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने में लगी हुई है। इसलिए चेतावनी देने के बावजूद बार-बार बैठक करने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को भी भाजपा व आरएसएस के नेताओं द्वारा स्थानीय सर्वहितकारी स्कूल में रखी थी, जिसका पता चलते ही किसानों ने विरोध करना शुरु कर दिया। किसानों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि वह स्कूलों में राजनीतिक नेताओं को बैठक करने की आज्ञा देकर भाजपा नेताओं को शह दे रहे हैं। यह बगैर प्रशासन की मिलीभगत से संभव नहीं है। उन्होंने एलान किया कि अगर उन्हें कहीं पर भी आरएसएस व भाजपा की बैठक का पता चलता है तो वह उसका मौके पर पहुंचकर विरोध करेंगे। किसानी संगठन 24 घंटे सतर्क है। कुल हिंद किसान सभा अजय भवन के नेता निरंजन सिंह चुनागरा, निर्मल सिंह बटरियाना, किसान नेता श्याम दास, भजन सिंह, गुरमीत सिंह, मिट्ठा सिंह, अमरीक सिंह, कश्मीर सिंह व सुखपाल कौर ने कहा कि कुल हिद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आह्वान पर पांच नवंबर को चार घंटे सड़कें जाम की जाएंगी। इसके तहत संगरूर जिले के धूरी, मालेरकोटला, भवानीगढ़, संगरूर, लहरा, शेरपुर सहित अन्य स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी तैयारी गांव से बड़े स्तर पर शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी