पर्याप्त बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

संगरूर गांव खेड़ी कलां व इन्ना बाजवा में किसानों ने पावरकॉम के कुप्रबंधों के खिलाफ रविवार को खेड़ी चहिलां ग्रिड का घेराव कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 11:20 PM (IST)
पर्याप्त बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन
पर्याप्त बिजली सप्लाई न मिलने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर: गांव खेड़ी कलां व इन्ना बाजवा में किसानों ने पावरकॉम के कुप्रबंधों के खिलाफ रविवार को खेड़ी चहिलां ग्रिड का घेराव कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि धान की रोपाई के सीजन दौरान मोटरों को बिजली पर्याप्त न मिलने के कारण धान की रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता महेंद्र सिंह, जगजीत सिंह जग्गा व हाकम सिंह खेड़ी ने कहा कि बाजवा खेड़ी फीडर में केवल तीन घंटे ही बिजली आती है। पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई प्रभावित है। वह पहले भी इस फीडर की मरम्मत के लिए एसडीओ शेरपुर को अर्जी दे चुके हैं, परंतु अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। किसान दलजीत सिंह काला, टेक सिंह, जसविदर सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी, गुरबीर सिंह हन्नी, गुरप्रीत सिंह गिन्नी ने कहा कि विभाग के पास सात मई को दी गई अर्जी में कंडक्टर बदलने की मांग की गई थी। यह कंडक्टर 1970 से चल रहा है व उसी समय की तारों से काम चलाया जा रहा है, जबकि अधिक हाउसपावर की मोटरें चलाई जा रही हैं। इसलिए उचित सुधार करके किसानों को धान के सीजन दौरान पर्याप्त बिजली सप्लाई प्रदान की जाए। वहीं इस संबंधी एसडीओ कुलजिदर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आई तेज आंधी के कारण एचपी पोल टूट जाने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी