बारदाना न मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

गांव ढींडसा में बारदाने की समस्या को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन ने लगाया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 05:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 05:00 PM (IST)
बारदाना न मिलने पर किसानों ने लगाया धरना
बारदाना न मिलने पर किसानों ने लगाया धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

गांव ढींडसा में बारदाने की समस्या को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुआई में कोहरियां-मूनक रोड पर धरना लगाकर यातायात ठप कर दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के कार्यकर्ता जरनैल सिंह, धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रशासन लंबे समय से बारदाने की समस्या को हल करने से आनाकानी कर रहा है। बार-बार भरोसा दिलाए जाने के बाद भी किसानों को बारदाना नहीं मिल रहा है। इस कारण मंडियों में किसानों को रातें गुजारनी पड़ रही हैं। किसानों ने कहा कि पिछले समय दौरान भी एसडीएम मूनक द्वारा बारदाना संबंधी विश्वास दिलाया था, परंतु अभी तक वह वादा भी वफा नहीं हुआ व मजबूर किसानों को फिर सड़कों पर उतरना पड़ा है। मार्कफेड के इंस्पेक्टर जरनैल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारदाने की समस्या के हल के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। रविवार सुबह तक पांच हजार थैले बारदाने का इंतजार कर लिया जाएगा, जबकि पांच हजार थैले की जिम्मेदारी आढ़तियों को सौंपी गई है।

इस मौके पर सुखदेव सिंह, गुरचरण सिंह, बलदेव सिंह, नाजर सिंह, बलवीर सिंह, दीपा सिंह, गुरसंत सिंह, रुपिदर कौर, मनजीत कौर, रणजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी