बारिश से फसल तबाह, किसानों ने लगाया एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना

बारिश की वजह से खनौरी व मूनक क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल प्रभावित होने के रोष में भाकियू एकता उगराहां द्वारा एसडीएम मूनक के कार्यालय समक्ष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:02 PM (IST)
बारिश से फसल तबाह, किसानों ने लगाया एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना
बारिश से फसल तबाह, किसानों ने लगाया एसडीएम दफ्तर के समक्ष धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

बारिश की वजह से खनौरी व मूनक क्षेत्र में हजारों एकड़ फसल प्रभावित होने के रोष में भाकियू एकता उगराहां द्वारा एसडीएम मूनक के कार्यालय समक्ष धरना दिया गया।

ब्लॉक नेता रिकू मूनक ने कहा कि पंजाब सरकार व प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का आफत प्रबंधन नहीं किया जा रहा। वक्त रहते घग्गर दरिया की सफाई न होने से बांध टूट रहे हैं, बरसाती नाले उफान पर हैं, जो ओवरफ्लो होकर खेतों व घरों में तबाही ला रहा है। यदि सफाई हेतु कोई फंड आता है तो उसे प्रशासन खा जाता है। किसानों ने मांग की कि तबाह हुई फसल की गिरदावरी करवाई जाए। सार्वजनिक स्थानों पर गिरदावरी की लिस्ट लगाई जाए, बर्बाद फसल का मुआवजा सही पीड़ित को जांच कर दिया जाए। सुखदेव सिंह, बहादर सिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह, लीला सिंह, मास्टर गुरचरन सिंह, सुखदेव शर्मा, बिदर खोखर, बख्तार सिंह, जगतार सिंह, कर्मजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी