बिना पराली जलाए गहूं की बिजाई करें किसान: एसडीएम

संवाद सहयोगी मालेरकोटला (संगरूर) एसडीएम मालेरकोटला विक्रमजीत सिंह पांथे ने गांव तखर खुद जोड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 03:08 PM (IST)
बिना पराली जलाए गहूं की बिजाई करें किसान: एसडीएम
बिना पराली जलाए गहूं की बिजाई करें किसान: एसडीएम

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : एसडीएम मालेरकोटला विक्रमजीत सिंह पांथे ने गांव तखर खुर्द में किसान सुल्तान मोहम्मद के खेत का दौरा किया। इस दौरान किसानों को एसडीएम द्वारा पराली न जलाकर गेहूं की सीधी बिजाई करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां पर्यावरण दूषित होता है। वहीं मनुष्य की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। खेतीबाड़ी विकास अफसर अहमदगढ़ कुलवीर सिंह के नेतृत्व में खेतीबाड़ी विभाग की टीम द्वारा किसानों को जागरूकता साहित्य बांटा गया। डा. कुलबीर सिंह ने कहा कि आग लगने से जमीन के फायदेमंद तत्व भी नष्ट हो जाते हैं, जिस कारण फसल की पैदावार पर प्रभाव पड़ता है।

इस मौके बीटीएम मोहम्मद जमील, एटीएम गुरदीप सिंह, धर्म सिंह सीनियर सहायक के अलावा सरपंच इसहाक मोहम्मद, फकीर मोहम्मद, जगजीत सिंह, दविदर सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी