किसानों ने लगाया एसडीओ के दफ्तर समक्ष धरना

बिजली विभाग द्वारा एक किसान को 50 हजार रुपये जुर्माना किए जाने के रोष में किसानों द्वारा भाकियू एकता उगराहां के नेतृत्व में पावरकाम मूनक एसडीओ कार्यालय समक्ष रोष धरना लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:43 PM (IST)
किसानों ने लगाया एसडीओ के दफ्तर समक्ष धरना
किसानों ने लगाया एसडीओ के दफ्तर समक्ष धरना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

बिजली विभाग द्वारा एक किसान को 50 हजार रुपये जुर्माना किए जाने के रोष में किसानों द्वारा भाकियू एकता उगराहां के नेतृत्व में पावरकाम मूनक एसडीओ कार्यालय समक्ष रोष धरना लगाया गया। ब्लाक प्रधान धरमिदर सिंह पिशौर ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने गांव हमीरगढ़ में एक गरीब किसान के घर से कई महीने पहले कुंडी पकड़ी थी। अधिकारियों ने किसान पर जरूरत से अधिक बिजली इस्तेमाल किए जाने पर पचास हजार रुपये जुर्माना कर दिया। विभाग ने केस में लिखा कि खपतकार के घर एसी लगा हुआ है, जबकि घर का लोड दो किलोवाट से भी कम बनता है। घर में कोइ एसी नहीं लगा हुआ। खपतकार जायज जुर्माना भरने को तैयार है, लेकिन विभाग पूरा जुर्माना वसूल करने की जिद कर रहा है। इसके रोष में यूनियन द्वारा एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि घेराव तब तक जारी रहेगा जब तक किसान पर डाला नाजायज जुर्माना माफ नहीं किया जाता। इस मौके सीनियर उपप्रधान मक्खन सिंह, सुखदेव सिंह, वीरपाल सिंह, नानक अनदाना, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी