डीसी कार्यालय से नहीं हटे किसान

संवाद सहयोगी संगरूर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा जिला प्रधान अमरीक सिंह की अगुआई में धरना जारी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:48 PM (IST)
डीसी कार्यालय से नहीं हटे किसान
डीसी कार्यालय से नहीं हटे किसान

संवाद सहयोगी, संगरूर :

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा जिला प्रधान अमरीक सिंह गंढूओं के नेतृत्व में मेघराज के परिवार को 10 लाख के मुआवजे, परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी व कर्ज माफी की मांग को लेकर लगाया धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस मौके किसानों ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरने दौरान अमरीक सिंह गंढूआ ने कहा कि वीरवार को संघर्ष और तेज किया जाना था। लेकिन सरकार द्वारा चंडीगढ़ में जत्थेबंदी की राज्य कमेटी से बैठक रख ली। राज्य उप प्रधान जनक सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांगे पूरी होने व खेती कानून रद्द होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कल तक उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो जल्द ओर एक्शन लिया जाएगा। इस मौके जिला सचिव दलवारा सिंह, जगतार सिंह, जिला प्रधान अमरीक सिंह, धरविदर सिंह, हरपाल सिंह, बलदेव सिंह, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह, मनजीत सिंह, बहाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी