किसान प्लेटफार्म पर डटे, की नारेबाजी

संवाद सहयोगी संगरूर रेल रोको आंदोलन के चलते किसानों का रेलवे स्टेशन संगरूर पर लगाया धरना।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:41 PM (IST)
किसान प्लेटफार्म पर डटे, की नारेबाजी
किसान प्लेटफार्म पर डटे, की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, संगरूर :

रेल रोको आंदोलन के चलते किसानों का रेलवे स्टेशन संगरूर पर लगाया धरना 29वें दिन जारी रहा। इस मौके किसान नेता अवतार सिंह बादशाहपुर, भाकियू राजेवाल के जिला प्रधान गुरमीत सिंह कपियाल, कुल हिद किसान सभा पंजाब के उप महासचिव जरनैल सिंह, भाकियू डकौंदा के राज्य उप प्रधान गुरमीत सिंह, किरती किसान यूनियन के यूथ विग के राज्य कनवीनर भूपिदर सिंह, कुल हिद किसान फैडरेशन के हरमेल सिंह आदि ने केंद्र सरकार द्वारा पराली जलाने पर पांच करोड़ रूपये के जुर्माने व पांच वर्ष की सजा देने की निदा की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपना अड़ियल रवैया नहीं छोड़ रही है। किसान मजबूरी में पराली जलाते हैं। पराली जलाना उनका शौक नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक कानून रद नहीं होते संघर्ष जारी रहेगा। आखिर में मांग की कि संघर्ष में शहीद हुए किसानों के परिवारों को दस लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

इस मौके पर भाकियू राजेवाल के राज्य सचिव निरंजन सिंह, संतराम छाजली, भाकियू सिद्धूपुर के जिला प्रधान सुरजीत सिंह, किसान नेता मंगत सिंह, अवतार सिंह, जरनैल सिंह, हाकम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी