खनौरी रोड पर डटे किसान, मूनक से राह खुला

किसानों के प्रदर्शन के चलते हरियाणा आनेजाने का रास्ता हुआ बंद लोग हुए परेशान। जागरण टीम संगरूर कृषि कानून रद करवाने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़े किसानों को रो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 10:08 PM (IST)
खनौरी रोड पर डटे किसान, मूनक से राह खुला
खनौरी रोड पर डटे किसान, मूनक से राह खुला

जागरण टीम, संगरूर : कृषि कानून रद करवाने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़े किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार व हरियाणा पुलिस द्वारा बाधित किए सभी बार्डर रास्तों के कारण पंजाब का हरियाणा व दिल्ली से संपर्क टूट गया है। खनौरी की ओर पातड़ा व मूनक-टोहाना की तरफ मूनक से आगे आवाजाही बंद हो गई है। सड़कों पर हजारों की संख्या में लगी ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा है।

खनौरी के दाता सिंह वाला इलाके में हरियाणा पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है, जिसके बाद भाकियू उगराहां की अगुआई में किसानों ने खनौरी मार्च पर धरना लगाकर अगले सात दिन तक पक्का मोर्चा आरंभ करने का एलान कर दिया है, जिससे साफ है कि अगले दिनों तक पंजाब के संगरूर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला सहित मालवा इलाके के जिलों से लोग हरियाणा में दाखिल नहीं हो सकेंगे। पीआरटीसी की बसों को भी रोक दिया गया है व लोगों का संपर्क टूट चुका है। दोनों तरफ से आवागमन बंद हो चुका है। मूनक के कडैल-टोहाना बैरियर पर भी पुलिस ने नाकाबंदी करके आवाजाही ठप कर दी थी, जिस कारण बुधवार से ही लोग हरियाणा में दाखिल नहीं हो पा रहे थे, बेशक वीरवार को किसानों ने नाकाबंदी तोड़कर हरियाणा की तरफ रवाना हुए, लेकिन सैकड़ों की गिनती में ट्रैक्टर-ट्रालियों की लगी कतारों के कारण अन्य वाहन हरियाणा की तरफ नहीं जा पा रहे हैं।

जाखल टोहाना की बात करें तो यहां पर भी हरियाणा पुलिस ने सीमा बंद कर दी है व पुलिस बल तैनात है। पंजाब से हरियाणा व हरियाणा से पंजाब में रोजाना आने-जाने वाले लोगों के लिए यह समय कठिनाई भरा है। यहां तक कि डाक्टर, बैंक मुलाजिम, विद्यार्थी, अध्यापक, दूध विक्रेता इत्यादि भी यहां से नहीं निकल पा रहे हैं। पुलिस ने भारी वाहनों की ही नहीं, बल्कि दो पहिया वाहन व पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बंद कर दिया है। बैरिकेड व रस्सियां लगाकर लोगों को यहां से गुजरने से रोक दिया है। ऐसे में लोग जहां परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं, वहीं अगले दिनों में भी यह परेशानी जारी रहने की संभावना है। डीसी व एडीसी ने लिया स्थिति जायजा

डीसी रामवीर, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एसडीएम जीवनजोत कौर ने मूनक व टोहाना इलाके में स्थिति का जायजा लिया। डीसी ने किसानों सहित अन्य संगठनों से शांति व अमन-कानून की स्थिति का पालन करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। अन्य इलाकों से आने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इलाके के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी। देर शाम को साफ हुआ रास्ता, खनौरी तक नहीं कोई रुकावट

संगरूर से खनौरी तक के रास्ते पर वीरवार को शाम को ट्रैफिक आवाजाही दुरुस्त हो गई। किसानों के काफिले खनौरी से दाता सिंह वाला बार्डर तक डटे हुए हैं, जबकि खनौरी से संगरूर तक मुख्य मार्ग पर लोगों के आने जाने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। संगरूर से पातड़ा तक का ट्रैफिक सुचारू हो गया है।

chat bot
आपका साथी