मोटर का कनेक्शन काटा, किसानों ने जेई को बनाया बंदी

नजदीकी गांव लदाल में मोटर कनेक्शन काटने आए बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियरों सहित टीम के सदस्यों का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:15 PM (IST)
मोटर का कनेक्शन काटा, किसानों ने जेई को बनाया बंदी
मोटर का कनेक्शन काटा, किसानों ने जेई को बनाया बंदी

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

नजदीकी गांव लदाल में मोटर कनेक्शन काटने आए बिजली बोर्ड के जूनियर इंजीनियरों सहित टीम के सदस्यों का भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव किया गया व उन्हें करीब रात नौ बजे तक बंदी बनाकर रखा गया। रात नौ बजे के बाद अधिकारियों द्वारा कनेक्शन जोड़े जाने के बाद उन्हें रिहा किया गया।

उल्लेखनीय है कि गांव लदाल के अमरीक सिंह व गुरमीत सिंह दोनों सगे भाई हैं। इनके यहां गत 32 वर्षों से बागबानी का मोटर कनेक्शन लगा हुआ है, जो अमरीक सिंह के हिस्से आया है। गुरमीत सिंह ने कनेक्शन काटने के लिए बिजली बोर्ड में दरखास्त दे दी। दरखास्त लेकर बोर्ड के नरपिदर सिंह जूनियर इंजीनियर, पालजीत सिंह जूनियर इंजीनियर व दूसरे स्टाफ सदस्य कनेक्शन काटने पहुंचे तो भाकियू के ईकाई नेता गुरदीप सिंह की अगुआई में किसानों ने उन्हें घेर लिया व बंदी बना लिया। काफी समय तक बंदी बनाए रखने पर बोर्ड के जूनियर इंजीनियर नरपिदर सिंह ने किसानों से अपील की कि पहले गुरमीत सिंह से शिकायत वापस करवाई जाए, उसके बाद वह कनेक्शन जोड़ देंगे। किसान यूनियन के नछत्तर सिंह, निम्मा सिंह, गुरजीत सिंह मुख्य नेताओं ने शर्त रखी कि जब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा जाता, तब तक उन्हें बंदी बनाकर रखा जाएगा। देर रात को उन्हें रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी