पराली जलाए बिना गेहूं की बिजाई के लिए किया प्रेरित

जागरण संवाददाता संगरूर पंजाब सरकार ने किसानों को पराली के प्रबंधन व पराली न जलाने के पोत्साहित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:09 PM (IST)
पराली जलाए बिना गेहूं की बिजाई के लिए किया प्रेरित
पराली जलाए बिना गेहूं की बिजाई के लिए किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाब सरकार ने किसानों को पराली के प्रबंधन व पराली न जलाने के लिए शुरू की गई मुहिम को धार्मिक संस्थाओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसके तहत गुरुद्वारा श्री मस्तुआना साहिब मैनेजमेंट कमेटी ने खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग संगरूर के सहयोग से किसान जागरूकता कैंप सीड फार्म मस्तुआना साहिब में करवाया गया। कैंप में मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. जसविदरपाल सिंह ग्रेवाल ने बताया कि जिले के एसडीएम, खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारी, पीएयू के माहिर व सहकारिता विभाग के सहयोग से लगातार गांव स्तर पर जागरूकता कैंप व डेमो कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि किसान उत्साहित होकर पराली जलाए बगैर गेहूं की बिजाई कर सकें।

किसानों को पराली जलाने से पैदा होने वाले चमड़ी रोग, सांस की तकलीफ, दमा, ब्रेन हेमरेज, हार्ट अटैक, कैंसर आदि बुरे प्रभाव संबंधी जानकारी दी गई। संस्था के सचिव डा. जसवंत सिंह खैहरा ने कहा कि संस्था द्वारा 175 एकड़ क्षेत्र में गत तीन वर्षों में गेहू की बिजाई करवाई जा रही है, जिसके काफी अच्छे परिणाम आ रहे हैं। वहीं किसानों को बगैर पराली जलाए गेहूं बोने हेतु जागरूक किया जा रहा है। ब्लाक खेतीबाड़ी अफसर डा. हरबंस सिंह ने किसानों से अपील की कि वह पराली के प्रबंधन केलिए मलचर, सुपरसीडर, हैप्पीसीडर व आरएमबी पलो का इस्तेमाल करें। किसानों की सुविधा हेतु विभाग ने कस्टम हेयरिग सेंटर, सहकारी सोसाइटी के पास उपलब्ध मशीनरी का किताबें तैयार की गई हैं, ताकि छोटे व सीमांत किसानों को गेहूं की बिजाई के समय परेशानी न हो। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी हरभजन सिंह पूर्व चेयरमैन ब्लाक समिति दुगां, बलदेव सिंह पूर्व सरपंच व गुरजंट सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी