कृषि सुधार कानून को रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी

कृषि सुधार कानून को रद करवाने के लिए किसानों द्वारा दिया जा रहा रोष प्रदशर्न किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 07:00 AM (IST)
कृषि सुधार कानून को रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी
कृषि सुधार कानून को रद करवाने के लिए किसानों का धरना जारी

संवाद सूत्र, बरनाला : कृषि सुधार कानून को रद करवाने के लिए किसानों द्वारा दिया जा रहा रोष धरना बुधवार को 42वें दिन में शामिल हो गया है। बताते चलें कि किसानों द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर, भाजपा जिला प्रधान यादविदर शंटी, भाजपा पंजाब नेता अर्चना दत्त, हंडिआया रोड शापिग मार्ट, बरनाला बाजाखाना रोड शॉपिग मॉल, हंडिआया, धनौला, संघेड़ा, धौला पेट्रोल पंप, बड़बर व महलकलां टोल प्लाजा समेत जिले में करीब 15 जगहों पर धरना जारी रखा हुआ है। किसानों द्वारा कृषि सुधार कानून रद की मांग तक धरना जारी रखने का ऐलान किया गया। इसके साथ किसानों द्वारा 26 व 27 नवंबर को दिल्ली कूच करने दौरान किसानों को संघर्ष में शामिल होने की अपील की गई। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार कानून रद न किए तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज करेंगे और किसी भी कारपोरेट घरानों को पंजाब में दाखिल नहीं होने देंगे और न ही किसानों की जमीनों पर कब्जे करने देंगे।

इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि नए कानून से किसानों को अपनी फसल बेचना मुश्किल हो जाएगा, इससे किसानी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, क्योंकि आज किसान कई तरह की समस्या झेल रहा है, अब इस तरह के कानून बनाकर सरकार सिर्फ उद्यमियों को फायदा पहुंचाना चाहती है, जिससे किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पाएगा और बाजार में अन्य चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। इसका प्रभाव दिखना भी शुरू हो चुका है, रही बात मालगाडि़यों को चलाने की तो केंद्र सरकार खुद नहीं चला रही है, जबकि किसान पटरी छोड़ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी