किसान आंदोलन से लौटे किसान की मौत

कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन में गांव गोबिदपुरा के किसान की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:53 PM (IST)
किसान आंदोलन से लौटे किसान की मौत
किसान आंदोलन से लौटे किसान की मौत

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) :

कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए चल रहे किसान आंदोलन में गांव गोबिदपुरा के किसान की मौत हो गई है। 67 वर्षीय मृतक चरण सिंह 21 अक्टूबर को अपनी पत्नी व किसान नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचा था। गत एक सप्ताह से उसकी तबीयत खराब थी। उसे दिल्ली के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। सेहत और खराब होने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। किसान यूनियन के इकाई गोबिदपुरा के प्रधान हरबंस सिंह व जसदेव सिंह ने पंजाब सरकार से भूमिहीन पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने सहित एक सरकारी नौकरी की मांग की है। अवैध शराब सहित एक व्यक्ति काबू

थाना धनौला की पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू कर केस दर्ज किया है। इस संबंध में सहायक थानेदार सुखवीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि हरदीप सिंह उर्फ गग्गू बाहरी राज्यों से शराब लाकर क्षेत्र में बेचता है। यदि रेड की जाए तो उसे भारी मात्रा में अवैध शराब सहित काबू किया जा सकता है। जिस पर पुलिस ने रेड करके हरदीप सिंह उर्फ गग्गू को 44 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। जनता से झूठे वादे करने में जुटे केजरीवाल: गर्ग

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल द्वारा पंजाब निवासियों से किए जा रहे वादे झूठे हैं। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा पंजाब निवासियों को दी जा रहीं गारंटी दिल्ली में लागू क्यों नहीं की जा रहीं। सरकार ने दिल्ली के लोगों से किए वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। अब नए वादे पूरा होना असंभव है। गर्ग ने कहा कि वह एसआईएल नहर का मुद्दा भुलाकर झूठे वादे कर रहे हैं। लेकिन पंजाब निवासी उनके जाल में फंसने वाले नहीं हैं। विधानसभा चुनाव में शिअद प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में शिअद- बसपा गठजोड़ की सरकार बनेगी।

chat bot
आपका साथी