भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने कसी कमर

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की बैठक ब्लॉक प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुआई में गुरुद्वारा साहिब में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:44 PM (IST)
भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने कसी कमर
भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसानों ने कसी कमर

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की बैठक ब्लॉक प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी की अगुआई में गुरुद्वारा साहिब में हुई। बड़ी संख्या में शामिल किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रधान शादीहरी ने बताया कि पंजाब सरकार प्रत्येक फ्रंट पर फेल साबित हुई है। खेती वाली बिजली का बुरा हाल है। पूरी सप्लाई न मिलने से फसल प्रभावित हो रही है। ऐसे में संगठन द्वारा लोगों को लामबंद करने हेतु 24 व 25 सितंबर को हलके के गांव में मोटरसाइकिल रैलियां निकाली जाएंगी। 27 सितंबर के भारत बंद को समर्थन देने और 28 सितंबर को भगत सिंह के जन्मदिन पर अनाज मंडी बरनाला में कारपोरेट के खिलाफ काला दिवस मनाने का एलान किया। इस मौके पर किसान नेता बलवीर सिंह, भरपूर सिंह, नैब सिंह, चरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, चरनजीत सिंह, होशियार सिंह, दरबारा सिंह, हरविदर सिंह, कर्म सिंह आदि मौजूद थे।

----------------------- भारत बंद का फेडरेशन ने किया समर्थन जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सबार्डिनेट सर्विस फैडरेशन के राज्य प्रधान सतीश राणा, महासचिव तीरथ सिंह बासी, वित सचिव मनजीत सिंह सैणी व मुख्य सलाहकार वेद प्रकाश ने कहा कि फेडरेशन संयुक्त किसान मोर्चे के 27 सितबर को दिए भारत बंद के आह्वान का समर्थन करती है। इस दिन संगठन के मुलाजिम बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर किसानों के हक में आवाज बुलंद करेंगे। राज्य प्रेस सचिव इंद्रजीत विर्दी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सरकारी संपति रेलवे, बीएसएनएल, एलर्आइसी, बैंक सहित खेती, मजदूरी सभी को कारपोरेट के हवाले किया जा रहा है। हरी बिलास, किशोर चंद, जसप्रीत गगन, मनोहर लाल, बलविदर सिंह, कुलदीप सिंह, हंसराज, नोपा राम, धरमिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी