खेती मशीनरी लेने के लिए 26 तक आनलाइन अप्लाई करें

पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी सब्सिडी पर मुहैया करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदनों की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:42 PM (IST)
खेती मशीनरी लेने के लिए 26 तक आनलाइन अप्लाई करें
खेती मशीनरी लेने के लिए 26 तक आनलाइन अप्लाई करें

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली मशीनरी सब्सिडी पर मुहैया करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदनों की मांग की है। इसे 26 मई तक द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्मद्बद्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्गह्म4श्चढ्ड.ष्श्रद्व पर भेजा जा सकता है। मुख्य कृषि अफसर डा. जसविदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि पराली संभालने वाली मशीनें बेलर, रैक, हैपी सीडर, जीरो टिल ड्रिल, सुपर सीडर, उलटावे पलायो, चोपर, मलचर, स्प्रेयर, कपास मक्का बीजने वाले न्यू मैटिक पलांटर, बहुफसली पलांटर, धान के लिए डीएसआर सीधी बिजाई वाली मशीनें पैडी ट्रांसपलांटर, आलू बीजन खोदने वाली मशीनें, गन्नो की बिजाई और कटाई वाली मशीनें लैजर लैबलर, मक्का के ड्रायर, वीडर आदि मशीनों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। मंडीबोर्ड के साथ रजिस्टर्ड किसान पोर्टल पर आधार कार्ड के साथ आवेदन दे सकते हैं। किसान या ग्रुप अपनी नई रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कर सकते हैं। किसान पोर्टल पर दर्ज किसी भी मैन्युफैक्चर से मशीन ले सकेगा।

chat bot
आपका साथी