कानून रद होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन : भाकियू

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहा किसान संगठनों का धरना 314 दिनों से लगातार जारी है जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 04:05 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 04:05 PM (IST)
कानून रद होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन : भाकियू
कानून रद होने तक जारी रहेगा किसान आंदोलन : भाकियू

जागरण संवाददाता, संगरूर

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहा किसान संगठनों का धरना 314 दिनों से लगातार जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की।

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान नेता सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह व गुरबख्श सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अपने अड़ियल रवैये से पीछे नहीं हट रही। अब तक किसान आंदोलन में पांच सौ से अधिक किसान अपनी जानें गंवा चुके हैं। सरकार अपने चहेतों के इशारे पर किसानों, मजदूरों व देश के भविष्य नौजवानों को तबाह करने पर तुली है, जिसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक काले कानून रद्द नहीं होते या इनका कोई ठोस हल नहीं निकलता संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जरनैल सिंह, नवजोत सिंह, जोगिदर सिंह, राम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी