तीन लाख के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

मालेरकोटला (संगरूर) बैंक के कर्जे से परेशान किसान ने जहरीली दवा पी कर आत्म हत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:45 PM (IST)
तीन लाख के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
तीन लाख के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)

नजदीकी गांव भूदन के किसान ने बैंक के कर्जे से परेशान होकर जहरीली पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। थाना संदौड़ में मामला दर्ज करवा हरदीप सिंह निवासी भूदन ने बताया कि उसके पिता नाजर सिंह पर बैंक की तीन लाख रुपये का कर्ज था, जिससे वह परेशान रहते थे। इसी परेशानी के चलते उन्होंने बुधवार को जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली है। उसने बताया कि उसकी एक बहन है, जो अभी अविवाहित है। उसके पिता के पास डेढ़ एकड़ जमीन है। रोजाना की तरह सुबह वह खेत में काम करने के लिए गए थे। जब वह दोपहर को खाना खाने के लिए घर नहीं आए तो उसने पिता को खेत में जाकर देखा। खेत में उसने देखा कि उसके पिता मोटर के पास जमीन पर गिरे हुए हैं व कपड़ों में दवा की बदबू आ रही थी। वह तुरंत लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृतक करार दे दिया। पुलिस ने मृतक नाजर सिंह का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सौंप दी है।

chat bot
आपका साथी