शुगर मिल के समक्ष किसानों का धरना जारी

धूरी (संगरूर) धूरी गन्ना मिल द्वारा गन्ने को बांड न किए जाने के रोष में संघर्ष कमेटी लगा रही धरना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:07 PM (IST)
शुगर मिल के समक्ष किसानों का धरना जारी
शुगर मिल के समक्ष किसानों का धरना जारी

जेएनएन, धूरी (संगरूर) : धूरी गन्ना मिल द्वारा गन्ने को बांड न किए जाने के रोष में संघर्ष कमेटी द्वारा लगाया गया धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में किसानों द्वारा मिल प्रबंधकों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना बांड करने की मांग की गई। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा संघर्ष कमेटी के संघर्ष में शामिल होने का ऐलान किया गया। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता संत सिंह ने कहा कि मिल की तरफ से बदले की नीति अपनाई जा रही है। इसके तहत 11 किसानों का गन्ना बांड नहीं किया जा रहा है। कमेटी के कनवीनर हरजीत सिंह ने मांग की कि मौजूदा सीजन की अदायगी 14 दिनों की बजाय 24 घंटों में करना यकीनी बनाया जाए। अगर मिल प्रबंधकों द्वारा गन्ने को बांड न किया गया तो मिल के खिलाफ अधिक तेज संघर्ष किया जाएगा। इस मौके हरबंस सिंह, इंद्रजीत सिंह, रछपाल सिंह, अवतार सिंह, पवन, जगमेल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी