किसान मोर्चा हक के लिए आज निकालेगा रोष मार्च : भूपिदर

किसान मोर्चा की बैठक गदर मैमोरियल भवन में कनवीनर भूपिदर लौंगोवाल की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 04:45 PM (IST)
किसान मोर्चा हक के लिए आज निकालेगा रोष मार्च : भूपिदर
किसान मोर्चा हक के लिए आज निकालेगा रोष मार्च : भूपिदर

जागरण संवाददाता, संगरूर :

किसान मोर्चा की बैठक गदर मेमोरियल भवन में कनवीनर भूपिदर लोंगोवाल की अगुआई में हुई। बैठक में किसानों की मांगों संबंधी विचार-विमर्श किया गया व आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा फरीदकोट में पुलिस हिरासत में कत्ल किए जसपाल सिंह लाडी को इंसाफ दिलाने के लिए 5 जून को एक्शन कमेटी द्वारा फरीदकोट के कांग्रेसी विधायक किक्की ढिल्लों के घर की तरफ किए जा रहे रोष मार्च में किसान मोर्चा संगरूर के सदस्यों ने शामिल होने का एलान किया। भूपिदर लोंगोवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने विभिन्न विभागों का निजीकरण करने का एलान करने किरत कानून में संशोधन करना देश के लिए खतरनाक है, क्योंकि देश में बेरोजगारी की दर पिछले 45 वर्षों की रिकार्ड स्तर 7-8 फीसदी तक पहुंच चुकी है। खेती व उद्योगों का विकास रुक चुका है। धान की फसल के कारण पानी का स्तर लगातार गिर रहा है। इसे बचाने के लिए सरकार तुरंत नहरी पानी का प्रबंध करे व कम पानी वाली फसलें बासमती किस्मों व सब्जियों के सरकारी दाम पर खरीद की गारंटी का एलान करे। इस मौके दर्शन कुन्नरां, बलवीर कुन्नरां, जुझार सिंह, गुरप्रीत सिंह, भजन सिंह, अजैब सिंह, बलिहार सिंह, हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी