बारिश में गर्जे खेत मजदूर, शिक्षा मंत्री की कोठी का किया घेराव

पेंडू व खेत मजदूर संगठनों के आधार पर बने सांझे मोर्चे के आह्वान पर स्थानीय अनाज मंडी में रैली आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 04:35 PM (IST)
बारिश में गर्जे खेत मजदूर, शिक्षा मंत्री की कोठी का किया घेराव
बारिश में गर्जे खेत मजदूर, शिक्षा मंत्री की कोठी का किया घेराव

जागरण संवाददाता, संगरूर

पेंडू व खेत मजदूर संगठनों के आधार पर बने सांझे मोर्चे के आह्वान पर स्थानीय अनाज मंडी में रैली आयोजित की गई। रैली के पश्चात बारिश में रोष मार्च करते हुए शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी का घेराव किया गया।

सांझे मोर्चे द्वारा राज्य भर में विधायकों व सांसदों को 27 से 29 जुलाई तक रोष मार्च कर ज्ञापन देने का प्रोग्राम तय किया हुआ है, जिसके दूसरे दिन मोर्चे की अगुवाई कर रहे पंजाब खेत मजदूर सभा के राज्य प्रधान निर्मल सिंह बटरियाना, मजदूर मुक्ति मोर्चा के राज्य नेता गोबिद सिंह छाजली, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के राज्य नेता हरभगवान गुरने, क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब के राज्य नेता धर्मपाल सिंह व देहाती मजदूर सभा के जिला प्रचारक सचिव राजविदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लांट, निर्माण हेतु तीन लाख रूपये, सरकारी व गैर सरकारी कर्ज माफी, मनरेगा का वर्ष भर का काम, पढ़ाई, सेहत का फ्री प्रबंध, बुढ़ापा पेंशन 2700 रुपये, शगुन स्कीम 51 हजार रुपये करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया। उलटा पंचायती जमीन छीनने के कानून बनाए जा रहे हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मौके पर खेती कानून, बिजली बिल कानून व किरत कानून रद्द करने की मांग की। साथ ही वादे पूरे करवाने के लिए 9, 10 व 11 अगस्त को मोती महल के होने वाले घेराव संबंधी नौजवानों को लामबंद किया।

इस मौके पर क्रांतिकारी पेंडू मजदूर पंजाब के जिला प्रधान बलजीत सिंह, मजदूर मुक्ति मोर्चा घुमंड सिंह, पंजाब खेत मजदूर सभा लखमीर सिंह, देहाती मजदूर सभा के निर्मल सिंह ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी