परीक्षा में न बैठाने पर परिजनों ने स्कूल के खिलाफ की नारेबाजी

दिड़बा (संगरूर) नजदीकी गांव धर्मगढ़ छन्ना में अकाल अकादमी के स्कूल के छात्रों के परिजनों ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:13 AM (IST)
परीक्षा में न बैठाने पर परिजनों ने स्कूल के खिलाफ की नारेबाजी
परीक्षा में न बैठाने पर परिजनों ने स्कूल के खिलाफ की नारेबाजी

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर) : गांव धर्मगढ़ छन्ना के अकाल अकादमी स्कूल के छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने देने पर परिजनों ने रोष व्यक्त किया। स्कूल प्रबंधकों ने एक महीने या इससे ज्यादा की फीस न भरने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने दिया।

मामला मीडिया में आने पर परीक्षा देने से रोके गए बच्चों को एक घंटे की देरी से परीक्षा देने दिया गया। जबकि परिजनों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा था। गांव के जरनैल सिंह ने कहा कि उसका पोता परमिदर सिंह अकाल अकादमी में पढ़ता है। उसकी फीस भरने में किसी वजह से देरी हो गई, इसकी वजह से स्कूल प्रबंधकों ने उसे परीक्षा में बैठाने से इंकार कर दिया। कुलवंत सिंह ने कहा कि उसके परिवार के चार बच्चे विभिन्न कक्षाओं में पढ़ते हैं। जिनमें से तीन बच्चों की फीस जमा करवा दी र्गइ थी, लेकिन एक बच्चे की फीस समय पर न अदा किए जाने पर उसे परीक्षा में नहीं बिठाया गया। प्रि. पुलदीप कौर ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने बच्चों की परीक्षा लेने से इंकार नहीं किया है। जिन छात्रों का बकाया बाकी है उन्हें फीस जमा करवाने के लिए जरूर हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी