270 मरीजों की आंखों का चेकअप, 35 के डाले गए लैंस

श्री सत्य साईं सेवा समिति धूरी द्वारा आंखों का फ्री चेकअप कैंप सीपी भाटिया एडवोकेट जिला अध्यक्ष सत्य साईं सेवा समिति की अध्यक्षता में आर्य कालेज में लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:58 PM (IST)
270 मरीजों की आंखों का चेकअप, 35 के डाले गए लैंस
270 मरीजों की आंखों का चेकअप, 35 के डाले गए लैंस

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

श्री सत्य साईं सेवा समिति धूरी द्वारा आंखों का फ्री चेकअप कैंप सीपी भाटिया एडवोकेट जिला अध्यक्ष सत्य साईं सेवा समिति की अध्यक्षता में आर्य कालेज में लगाया गया। 270 मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया गया और 35 मरीजों के लैंस डाले गए।

डा. श्रुति ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को गाड़ी या बाइक चलाते समय चश्मे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ताकि हवा में घुली मिट्टी के कण आंखों में न पड़े। मिट्टी के कण आंख में एलर्जी पैदा करते हैं। धीरे-धीरे आंखों की निगाह कम होने लगती है। ऐसे में वर्ष में दो बार आंखों का निरीक्षण डाक्टर से जरूर करवाएं ताकि जो दिक्कत हो आंखों की समय पर ही उसका उपचार करवाया जा सके। कैंप में आए डॉक्टरों का समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग देने पर सम्मान भी किया गया। जसपाल बंसल कनवीनर रमेश कुमार अकेला सेवादार कोऑर्डिनेटर मयंक बंसल सीए यूथ कोऑर्डिनेटर, सोम प्रकाश आर्य व शहर निवासी उपस्थित हुए।

---------------------

रक्तदानियों व समाजसेवियों को किया सम्मानित संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

मुस्लिम ब्लड बैंक मालेरकोटला द्वारा स्थानीय इस्लामिया ग‌र्ल्स स्कूल के ग्राउंड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदानी व समाज सेवा करने वाले संगठनों को सम्मानित किया गया। संस्था के फाउंडर मोहम्मद मुजमिल ने बताया कि खून की जरूरत वाले मरीज को उनके द्वारा किए व्हाटसएप मैसेज करने के दस मिनट के भीतर डोनर उपलब्ध करवाया जाता है। रक्तदान करने वाली व समाज सेवा करने वाली शख्शियतों को सम्मानित किया गया। मोहम्मद रमजान डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग, जिला अटार्नी मुमताज अली, सलीम अहमद, यासीन खालिद, चौधरी उमरदीन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी