कोरोना के खात्मे को दें सहयोग : डीसी

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 04:29 PM (IST)
कोरोना के खात्मे को दें सहयोग : डीसी
कोरोना के खात्मे को दें सहयोग : डीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना योगदान देने की जरूरत है। डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने अपने साप्ताहिक फेसबुक प्रोग्राम के दौरान लोगों से अपील की कि वह कोरोना के हल्के लक्षण जैसे बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, सिरदर्द व सेहत विभाग द्वारा बताए अन्य लक्षण पाए जाने पर तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं।

उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल को आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा जारी की गाइडलाइन का पालन करें। कंबाइन में भी आग बुझाओ यंत्र रखे जाना चाहिए व खेतों में पानी का प्रबंध किया जाना चाहिए। आग लगने की किसी भी घटना दौरान हेल्पलाइन नंबर 101 पर सूचित किया जाना चाहिए। मंडियों में खरीद के लिए प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी