हर व्यक्ति लगाए कम से कम दस पौधे : दलजीत सिंह

माडर्न कालेज आफ एजुकेशन बीरकलां में विश्व मरुस्थल रोको दिवस पर सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:53 PM (IST)
हर व्यक्ति लगाए कम से कम दस पौधे : दलजीत सिंह
हर व्यक्ति लगाए कम से कम दस पौधे : दलजीत सिंह

संवाद सूत्र, चीमां (संगरूर)

माडर्न कालेज आफ एजुकेशन बीरकलां में विश्व मरुस्थल रोको दिवस पर सेमिनार करवाया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर वन मंडल विस्थार बठिडा डीएफओ दलजीत सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अधिक कटाई होने से धरती मरुस्थल बनती जा रही है, जिसे रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है। अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस पौधे जरूर लगाए। कालेज चेयरमैन रविदर बांसल व डायरेक्टर जगजीत सिंह ने छात्रों व स्टाफ को आने वाले मानूसन सीजन में घर, सांझे स्थानों पर पौधे लगाने की अपील की। कालेज में पौधे लगाए गए। अंत में प्रो. गुरसेवक सिंह ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। नविता गुप्ता, नवजोत कौर, मक्खन सिंह, कुलबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी