रिटायर्ड होने के बाद भी जमा नहीं करवाया ईटीओ ने असलहा, केस दर्ज

वर्ष 2016 के दौरान सेवानिवृत्ति हुए आबकारी व कर अफसर द्वारा छह वर्ष बाद भी अपनी सर्विस रिवाल्वर व जिदा कारतूस विभाग के पास जमा नहीं करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:12 PM (IST)
रिटायर्ड होने के बाद भी जमा नहीं करवाया ईटीओ ने असलहा, केस दर्ज
रिटायर्ड होने के बाद भी जमा नहीं करवाया ईटीओ ने असलहा, केस दर्ज

संवाद सूत्र, संगरूर

वर्ष 2016 के दौरान सेवानिवृत्ति हुए आबकारी व कर अफसर द्वारा छह वर्ष बाद भी अपनी सर्विस रिवाल्वर व जिदा कारतूस विभाग के पास जमा नहीं करवाए गए। बार-बार विभाग ने असलहा जमा करवाने के लिए पत्र भी जारी किए व दफ्तरी अमले को उनके घर पर भी भेजा, लेकिन इसके बावजूद रिटायर्ड अधिकारी ने अपना असलहा जमा नहीं करवाया।

थाना सिटी संगरूर-1 पुलिस ने अब कमिश्नर स्टेट टैक्स पंजाब पटियाला की सिफारिश के आधार पर उक्त रिटायर्ड ईटीओ के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना सिटी-1 संगरूर में दर्ज मामले अनुसार आबकारी व कर विभाग में एसपी पाहुजा आबकारी व कर अधिकारी के तौर पर तैनात था। 31 जुलाई 2016 को एसपी पाहुजा सेवानिवृत्ति हो गया। इस दौरान उनके पास 32 बोर रिवाल्वर व चार जिदा कारतूस मौजूद थे। रिटायर्ड होने के बाद भी अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर जमा नहीं करवाई। विभाग ने इसकी सूचना के लिए बार-बार उसे विभागीय पत्र भी निकाले तथा स्टाफ को भी उनके घर भेजकर रिवाल्वर जमा करवाने के लिए कहा, लेकिन अधिकारी ने रिवाल्वर व जिदा कारतूस जमा करवाने से इंकार कर दिया। अब विभाग के कमिश्नर की सिफारिश पर पुलिस ने रिटायर्ड ईटीओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। विभाग का मानना है कि इस असलहा से कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिए जाने का खतरा है।

chat bot
आपका साथी