डा. उपासना बिद्रा को मिला विशेष सम्मान

जिला संगरूर में बतौर एपिडोमोलोजिस्ट सेवाएं निभा रही डा. उपासना बिद्रा को कोरोना महामारी में अच्छी व समयबद्ध सेवाएं देने पर सेहतमंत्री बलवीर सिंह सिद्धू द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:41 PM (IST)
डा. उपासना बिद्रा को मिला विशेष सम्मान
डा. उपासना बिद्रा को मिला विशेष सम्मान

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में बतौर एपिडोमोलोजिस्ट सेवाएं निभा रही डा. उपासना बिद्रा को कोरोना महामारी में अच्छी व समयबद्ध सेवाएं देने पर सेहतमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। बता दें कि सेहत विभाग के चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरिइट में हुए स्टेट स्तरीय समागम में पंजाब भर से कुल 22 डाक्टरों का चयन किया गया था, जिन्होंने महामारी के समय मरीजों को बेहतरीन तरीके से संभाला। इनमें से डा. उपासना बिंद्रा जिला संगरूर व जिला मालेरकोटला में अकेले डाक्टर थे, उनके नेतृत्व में जिले भर में आइडीएसपी विग के तहत टीमों ने दिन रात काम किया। अब भी महामारी के खात्मे में लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। डा. उपासना को सम्मानित किए जाने से जिले में खुशी पाई जा रही है। डा. बिद्रा ने कहा कि कोरोना महामारी ने पंजाब या भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। ऐसे वक्त में डाक्टर व सेहत कर्मी ही लोगों की जिदगी को बचाने का आधार बने। लोगों की सेवा करना ही उनकी प्राथमिकता है। भविष्य में भी वह अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाती रहेंगी।

chat bot
आपका साथी