पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मण चट्ठा ने बांटे 200 मिट्टी के बर्तन

दिड़बा (संगरूर) पर्यावरण प्रेमी मास्टर लक्षमण सिंह चट्ठा द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में लोगों को मिट्टी के बर्तन बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:39 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:39 PM (IST)
पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मण चट्ठा ने बांटे 200 मिट्टी के बर्तन
पर्यावरण प्रेमी लक्ष्मण चट्ठा ने बांटे 200 मिट्टी के बर्तन

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

पर्यावरण प्रेमी मास्टर लक्षमण सिंह चट्ठा ने स्थानीय बस स्टैंड में लोगों को पक्षियों के लिए पानी मुहैया करवाने के लिए 200 मिट्टी के बर्तन वितरित किए। एसएचओ सुखदीप सिंह व लक्षमण सिंह चट्ठा ने कहा कि इन दिनों गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। गर्म हवाएं हरे भरे पेड़ों की पत्तियों को जला रही हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में पक्षी व जानवर पानी न मिलने के कारण मर जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को राहत देने के लिए अपने घर की छत, बालकनी, मेन गेट के समक्ष, दीवार पर आदि छायादार स्थानों पर ठंडा पानी बर्तन में भरकर जरूर रखें। इस अवसर पर तर्कशील नेता हरमेश मेशी ने कहा कि लक्षमण चट्ठा द्वारा शुरू की गई मुहिम का लोगों द्वारा अच्छा समर्थन दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी