वातावरण के लिए सभी को सजग होने की जरूरत : ढिल्लों

संत लौंगोवाल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय बायोडाइवर्सिटी अर्थाटी आफ इंडिया की सरपरस्ती में पंजाब बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सहयोग से जैविक विभिन्नता संभाल दिवस मनाने संबंधी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंगाल में प्रिसिपल मनजीत कौर की अगुआई में समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 03:38 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 07:08 PM (IST)
वातावरण के लिए सभी को सजग होने की जरूरत : ढिल्लों
वातावरण के लिए सभी को सजग होने की जरूरत : ढिल्लों

जागरण संवाददाता, संगरूर : संत लोंगोवाल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय बायोडाइवर्सिटी अथॉर्टी आफ इंडिया की सरपरस्ती में पंजाब बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सहयोग से जैविक विभिन्नता संभाल दिवस मनाने संबंधी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंगाल में प्रि. मनजीत कौर की अगुआई में समागम करवाया गया। समागम में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रिसिपल सुख्दर्शन सिंह ढिल्लों पहुंचे व प्रधानगी परमिदर कुमार लोंगोवाल ने की। समागम की शुरुआत साइंस मिस्ट्रेस रेणु अवस्थी ने रोजाना जीवन में जैविक विभिन्नता की महत्ता संबंधी जानकारी देकर की। प्रिंसिपल सुखदर्शन ढिल्लों ने कहा कि हमारा कुदरती व सामाजिक वातावरण दूषित हो रहा है। जिसकी मुंह बोलती तस्वीर देश में खुल रहे कैंसर अस्पताल व उसमें बढ़ रही मरीजों की गिनती है। उन्होंने विद्यार्थियों को वातावरण व सभ्याचार को संभालने के लिए प्रेरित किया। जैविक विभिन्नता ही हमारी पहचान है। सोसायटी के प्रधान परमिदर लोंगोवाल ने जैविक विभिन्नता के नष्ट होने से वातावरण के संतुलन में आ रही गिरावट की बात करते कहा कि इस धरती पर कोई भी जीव अधिक नहीं है। कुदरत में हर जीव की अपनी अहमियत है कितु इसे समझने की जरूरत है। इस अवसर पर इस माह जन्म दिन वाले स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों को पक्षियों के लिए पानी के बर्तन वितरित किए गए तो उनके मन में जैविक विभिन्नता की संभाल को उजागर किया जा सके। प्रि. मनजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके बलविदर सिंह, अमरीक सिंह, राजेश कुमार, भगवंत सिंह, हरमनदीप कौर, शरणजीत कौर, रजनी गुप्ता, सुखविदर कौर, निशा सिगला, स्वेता रानी, अन्नू रानी आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी