विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया

संगरूर भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में चल रहा फैकीलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समाप्ति समारोह दौरान भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डा. गुनिदरजीत सिंह जवंधा सचिव बलजिदर कौर जवंधा व मैनेजिग डायरेक्टर डा. सुवरीत कौर जवंधा विशेष तौर पर शामिल हुए।फैकीलिटी डिवैल्पमैंट प्रोग्रामभारत सरकार के विज्ञान व टेकनोलजी विभाग द्वारा विशेष तौर पर करवाया गया। प्रोग्राम में विभिन्न विभागों के माहिर अध्यापकों द्वारा कालेज की फैकीलिटी से अपने विचार व तुजुर्बे सांझा किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 03:59 PM (IST)
विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया
विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया

जागरण संवाददाता, संगरूर :

भाई गुरदास ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में चल रहा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

समापन समारोह में भॉई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ. गुनिदरजीत सिंह जवंधा, सचिव बलजिदर कौर जवंधा व मैनेजिग डायरेक्टर डॉ. सुवरीत कौर जवंधा विशेष तौर पर शामिल हुए। 'फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम' भारत सरकार के विज्ञान व टेक्नोलाजी विभाग ने विशेष तौर पर करवाया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के माहिर अध्यापकों ने कॉलेज की फैकल्टी से अपने विचार व अनुभव सांझा किए। समारोह में परमजीत सिंह डायरेक्टर आरसीईडी नें इंटरप्रयोनशिप व ओरिएंटशन के बारे में अपने विचार सांझे किए।

इसके अलावा गुरशरन सिंह डायरेक्टर टू सक्सेस, बलवीर सिंह एडवाईजर आरसीईडी, प्रो. निर्मल दत्त ने संचार के लिए भाषा के महत्व के बारे अहम जानकारी दी। डीएवी कालेज से डॉ. गीता मेहरा ने डेवलपिंग एग्रो व फूड प्रोसेसिग इंडस्ट्री सबंधित, संजीव वर्मा, मानव अदिति, परमिदर सिंह, पवन गोयल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी सांझी की। कॉलेज कैंपस में पहुंचे माहिरों ने भाई गुरदास इंस्टीट्यूट के शिक्षा प्रबंधों व इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। समापित समारोह में विशेष तौर पर शामिल हुए भाई गुरदास ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुनिदरजीत सिंह जवंधा ने कहा कि विभाग पिछले काफी समय से ऐसे शिक्षाप्रद समारोह करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में चले समारोह दौरान फैकल्टी के ज्ञान में काफी विस्तार हुआ, जिसका छात्रों को भी अपने अच्छे भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा।

chat bot
आपका साथी