गन्ना किसानों का मरणव्रत खत्म

धूरी चीनी मिल से गन्ने की छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया अदायगी को लेकर जारी गन्ना किसानों का धरना समाप्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:36 PM (IST)
गन्ना किसानों का मरणव्रत खत्म
गन्ना किसानों का मरणव्रत खत्म

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

धूरी चीनी मिल से गन्ने की छह करोड़ 50 लाख रुपये बकाया अदायगी को लेकर जारी गन्ना किसानों का धरना समाप्त हो गया है। गन्ना संघर्ष कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह बुगरा व शुगर केन सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अवतार सिंह तारी भुल्लरहेड़ी द्वारा सात जून से एसडीएम कार्यालय में मरण व्रत शुरू था। चीनी मिल प्रबंधकों ने किसानों को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में साप्ताहिक 50 लाख रुपये खातों में डालने का आश्वासन दे दिया है, जिस पर एसडीएम लतीफ अहमद व डीएसपी परमजीत सिंह संधू द्वारा मरणव्रत पर बैठे दोनों किसान नेताओं को जूस पिलाकर व्रत समाप्त करवा दिया गया। एसडीएम लतीफ अहमद ने बताया कि चीनी मिल के चेयरमैन डीपी यादव व दूसरे मिल अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद उन्होंने 50 लाख रुपये किसानों के खाते में डालने का आश्वासन दिया है। उन्हें उम्मीद है कि मिल प्रबंधक पहले की तरह अपने वादे से पीछे नहीं हटेंगे। मिल के जनरल मैनेजर जयपाल ठाकुर ने कहा कि समझौते के मुताबिक किसानों के खाते में उक्त रकम पूरी अदायगी होने तक साप्ताहिक के तौर पर डाली जाएगी। किसान नेता हरजीत सिंह, अवतार सिंह तारी, सरबजीत सिहृ, जरनैल सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनका समझौता करवाकर बड़ी राहत दी है। एसएचओ सदर जगमेल सिंह, तहसीलदार मनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी