सरकार के बजट की प्रतियां जलाएंगे मुलाजिम व पेंशनर्स

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट द्वारा पंजाब सरकार की वादाखिलाफी के रोष में संगरूर डीसी कार्यालय के समक्ष शुरू की भूख हड़ताल वीरवार को तीसरे भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:39 PM (IST)
सरकार के बजट की प्रतियां जलाएंगे मुलाजिम व पेंशनर्स
सरकार के बजट की प्रतियां जलाएंगे मुलाजिम व पेंशनर्स

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स सांझा फ्रंट द्वारा पंजाब सरकार की वादाखिलाफी के रोष में संगरूर डीसी कार्यालय के समक्ष शुरू की भूख हड़ताल वीरवार को तीसरे भी जारी रही। वीरवार को नसीब चंद शर्मा, गुरतेज राम, जसवीर सिंह खालसा, नंद लाल, कृष्ण गोपाल, दर्शन लहरा, हरबंस चंगालीवाला, अरजन सिंह, जगदेव सिंह, रमेश कुमार सहित कुल 51 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे। आठ मार्च को पंजाब सरकार के बजट पेश किए जाने के उपरांत मुलाजिमों व पेंशनर्स द्वारा बजट की कापियां जलाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान प्रांतीय पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा, मेला सिंह, राज्य मुलाजिम नेता रणजीत सिंह राणवा ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाए जाने से जनता पहले से ही परेशान हैं। पंजाब सरकार भी केंद्र के इशारे पर मुलाजिमों व पेंशनर्स के हक छीन रही है। इसके तहत अभी तक महंगाई भत्ते की किस्तें जारी नहीं की गईं। इसके विपरीत सरकार द्वारा अपने विधायकों व मंत्रियों को भत्ते, पेंशनें व सुख सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने प्रत्येक प्रकार के कच्चे मुलाजिम को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम जारी रखने, सभी विभागों में ठेका प्रणाली बंद करने, वेतन कमिशन की रिपोर्ट जारी करने, महंगाई भत्ते की किस्तें बकाया सहित अदा करने, मुलाजिमों व पेंशनर्स पर लगाया 200 रुपये टैक्स बंद करने, सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण बंद करने, मेडिकल भत्ता दो हजार रुपये देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आठ मार्च को पूरे राज्य में पंजाब सरकार की अर्थी व बजट की कापियां फूंकी जाएंगी। इस मौके पर बिक्कर सिंह सीबिया, अमरजीत सिंह हेल्थ, जसवंत सिंह, रमेश कुमार, नंद लाल, निर्मल सिंह, हमीर सिंह, रजिदर सिंह सहित बड़ी संख्या में मुलाजिम व पेंशनर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी