मालेरकोटला में मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल कमेटी ने मैनेजमेंट का फूंका पुतला

मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल संघर्ष कमेटी के आह्वान पर मंडल कार्यालय के गेट समक्ष पावर कारपोरेशन मैनेजमेंट का पुतला फूंककर रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:34 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:34 AM (IST)
मालेरकोटला में मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल कमेटी ने मैनेजमेंट का फूंका पुतला
मालेरकोटला में मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल कमेटी ने मैनेजमेंट का फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : मुलाजिम व पेंशनर्स तालमेल संघर्ष कमेटी के आह्वान पर मंडल कार्यालय के गेट समक्ष पावर कारपोरेशन मैनेजमेंट का पुतला फूंककर रैली की गई। सभी सब डिवीजनों से मुलाजिमों व पेंशनर्स ने हिस्सा लिया। परमजीत शर्मा, प्यारे लाल, इंप्लाइज फेडरेशन पंजाब राज बिजली बोर्ड के हरजीत सिंह, कर्म सिंह सोही ने कहा कि पावरकाम मैनेजमेंट सहित पंजाब सरकार पेंशनर्स की हकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है, जिससे सभी मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। डीए की किस्त जारी करना, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करना, पे बैड जारी करना, पेंशनर व नए भर्ती बिजली मुलाजिमों को बिजली युनिटों में रियायत देना सहित आदि मांगें हैं। पेंशनर एसोसिएशन के पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन के गुलजार सिंह, कुलविदर सिंह, टीएसयू के रत्न सिंह, करतार चंद, जरनैल सिंह आदि उपस्थित थे। ---------------------- वेतन न मिलने पर कालेज स्टाफ की भूख हड़ताल जारी

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

बाबा हीरा सिंह भट्ठल कॉलेज लहरागागा के स्टाफ द्वारा वेतन न मिलने के रोष में लगाया धरना लगातार जारी है। ऐसे में सोमवार को आठवें दिन की भूख हड़ताल पर सतविदरपाल लेक्चरर, इंद्रजीत सिंह एडीर्पीइ, रोमिला गोयल सीनियर सहायक व मीनाक्षी लाइब्रेरी सहायक बैठे। इस मौके गुरमीत सिंह, शिव कुमार, जगसीर सिंह, कर्मजीत कौर ने कहा कि वेतन न मिलने से उनके घर की आर्थिक हालत खस्ता हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनका वेतन समय पर न दिया गया तो आने वाले समय में काले चोले पहनकर बाजारों में रोष मार्च शुरु किए जाएंगे। इस मौके समूह कॉलेज स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी