मुलाजिम व पेंशनर्स आज करेंगे पंजाब बंद को समर्पित भूख हड़ताल

संगरूर पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर द्वारा जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मुलाजिम व पेंशनर्स आज करेंगे पंजाब बंद को समर्पित भूख हड़ताल
मुलाजिम व पेंशनर्स आज करेंगे पंजाब बंद को समर्पित भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष शुरू की भूख हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। जिला संगरूर के कनवीनर सुखदेव चंगालीवाला, प्रीतम सिंह, वासवीर सिंह, राज कुमार अरोड़ा, मेला सिंह, अविनाश शर्मा ने बताया कि सातवें दिन की भूख हड़ताल पर सुखदेव सिंह सोहियां युनिट प्रधान, लाभ सिंह वित्त सचिव, जगजीत इंद्र सिंह चेयरमैन, दर्शन सिंह, जसबीर सिंह खालसा व अन्य पेंशनर बैठे। राज कुमार अरोड़ा द्वारा किए मंच संचालन दौरान शविदर सिंह, जयदेव शर्मा, राजिदर सिंह, विजय कुमार, देव सिंह, जगमेल सिंह, जीत सिंह, ओम प्रकाश, सुरिदर सोढी आदि ने कहा कि हड़ताल के सात दिनों के बाद भी सरकार व प्रशासन का कोई अधिकारी उन्हें मिलने नहीं पहुंचा है, जिससे पता चलता है कि सरकार व प्रशासन मुलाजिमों की मांगों प्रति गंभीर नहीं है। अगर सरकार ने उनकी मांगे न मानी तो संघर्ष तेज होगा।

इस अवसर पर जिला कनवीनर राज कुमार अरोड़ा, वासवीर सिंह भुल्लर व पीएसएमएसयू के जिला महासचिव ने एलान किया कि पंजाब बंद के दिन की जाने वाली भूख हड़ताल व रोष रैली किसान आंदोलन को समर्पित होगी। उन्होंने सरकार से किसान विरोधी कृषि विधेयक वापस लेने की मांग की। इस मौके शेर सिंह बालेवाल, बिक्कर सिंह सीबिया, मालविदर संधू, प्रभजोत सिंह, वासदेव शर्मा, सतपाल सिगला, सुखदेव सिंह, मेजर सिंह, हरीश अरोड़ा, प्रवीन बांसल, राकेश शर्मा, गुरप्रीत मंगवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी