बिजली कर्मियों ने पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर पावरकाम संगरूर के बिजली कर्मियों द्वारा सामूहिक छुट्टियां लेकर मैनेजमेंट खिलाफ किए जा रहे संघर्ष के 14वें दिन पंजाब सरकार व पावरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:01 PM (IST)
बिजली कर्मियों ने पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
बिजली कर्मियों ने पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, संगरूर

ज्वाइंट फोरम पंजाब के आह्वान पर पावरकाम संगरूर के बिजली कर्मियों द्वारा सामूहिक छुट्टियां लेकर मैनेजमेंट खिलाफ किए जा रहे संघर्ष के 14वें दिन पंजाब सरकार व पावरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टैक्निकल सर्विसेज यूनियन व मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन द्वारा सांझे तौर पर रणबीर क्लब संगरूर के शिकायत सेंटर पर रोष रैली की गई। सर्किल नेता कुलविदर सिंह, यशपाल शर्मा, पुनीत कुमार, सुखविदर सिंह, हरिदर सिंह, परमिदर सिंह, जगदेव सिंह, परमपाल सिंह ने कहा कि पावरकाम संगरूर के मुलाजिम दो दिसंबर तक कार्यालयों, शिकायत सेंटर व ग्रिड सब स्टेशन का काम बंद रखकर संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुलाजिम सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार व मैनेजमेंट ने उनकी मांगों को पूरा न किया तो सहयोगी संगठनों के सहयोग से 29 नवंबर से पंजाब में पावरकाम के डायरेक्टर का काले झंडे लेकर रोष व्यक्त किया जाएगा। 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री की रिहायश मोरिडा में विशाल इक्टठ कर जाम लगाया जाएगा। संगरूर से टीएसयू व एमएसयू के कर्मचारी दो बसों के जरिए मोरिडा पहुंचेंगे। इस संबंधी बैठक सर्किल कार्यालय संगरूर में 28 नवंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी