बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

स्थानीय पावरकाम के चौंदा कार्यालय के समक्ष बिजली मुलाजिमों के प्रमुख संगठनों आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा मांगों के लिए 26 नवंबर तक सामूहिक छुट्टी लेकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:28 PM (IST)
बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन
बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) : स्थानीय पावरकाम के चौंदा कार्यालय के समक्ष बिजली मुलाजिमों के प्रमुख संगठनों आइटीआइ इंप्लाइज एसोसिएशन द्वारा मांगों के लिए 26 नवंबर तक सामूहिक छुट्टी लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। बिजली मुलाजिम एकता मंच नाभा के कनवीनर इंजीनियर चरणजीत सिंह बावा ने बताया कि पावरकाम मैनेजमैंट द्वारा बैठकों में हुए फैसलों से बार-बार पीछे हटा जा रहा है। इस समय पावरकाम के ग्रिड पर इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा ड्यूटी देकर सिर्फ ग्रिड चलाए जा रहे हैं, जबकि लोगों के रोजमर्रा के काम बिजली कर्मचारियों को लगातार हड़ताल पर होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं। दिसंबर 2011 से पंजाब सरकार के पे-बैंड का मसला हल न होने के कारण मुलाजिमों में रोष है। पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा बार-बार बैठकों में लालीपाप देने के अतिरिक्त कुछ नहीं किया जा रहा। मुलाजिम मांगों को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहायक लाइनमैनों को लाइनमैन बनाना, कांट्रैक्ट पर भर्ती किए लाईनमैन का पीरियड रेगूलर करना, लाइनमैन से जेई की पदोन्नति करना और बिजली बोर्ड 2010 टूटने पश्चात पंजाब सरकार की तर्ज पर पावरकाम के मुलाजिमों को 9-16-23 वर्ष देने के बजाय पंजाब सरकार वाला 4-9-14 लागू करना आदि शामिल है। 22 नवंबर से मुख्यालय पटियाला में पावरकाम मुलाजिमों का लगातार धरना जारी है। इस मौके पर संजीव कुमार भल्ला, जसविदर सिंह घणीवाल, हरविदर सिंह, गुरदर्शन सिंह, इंजीनियर गगनदीप सिंह, जसवीर सिंह व राजेश बाबू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी